ग्राम्मर्ली-अंग्रेजी लिखे बिना गलती के सॉफ्टवेर के उपयोग से

स्वदेशी या दूसरी कोई वजह से हममें से कई लोग अंग्रेजी भाषा में निपुण नहीं होते अतः जो लोग यह भाषा में निपुण होते हैं वह भी गलती करते हैयह गलतियों पर ज़्यादातर लोगो का ध्यान नहीं जाता
अंग्रेजी अंतरराष्ट्रीय भाषा हैं कभी कभी हम सब को अंग्रेजी में लिखना पड़ता हैं वह कुछ भी हो सकता हैं जैसे की -मेल या फेसबुक स्टेटस कुछ लेखन ज़्यादा ही संवेदनशील होते है। आपको अच्छे से पता है की अगर कुछ गलती हो लेखन लिखने में तो कितनी मुसीबत हो सकती है उसके उपरांत आप कभी नहीं चाहेंगे के आप की छाप ख़राब हो किसी और के सामने

उदहारण- निःसंदेह आप नहीं चाहेंगे की आप अपनी कार्य-अरजी (Resume)लिखने में गलती करे
आज में एक ऐसा सॉफ्टवेर प्रस्तुत करूँगा जो आपकी लिखित-गलतियों पर प्रस्तुत होगा उसका नाम हैग्राम्मर्ली  (www.grammarly.com)  यह एक विख्यात लेखन-टूल है जो लेखक,विध्यार्थीयों और कई लोग अपनी लेखन-गलतियों के समाधान ढूंढ सकते हैं

ग्राम्मर्ली के लाभ-

  • यह आपके लेखन में हुई सारी गलतियां आसानी से दिखायेगा
  • यह सिर्फ मेगाबाइट(megabyte) का हैं जो ब्राउज़र-एक्सटेंशन्स के रूप में कार्य करता हैं
  • आप कोई भी लेखन या दस्तावेज इसमें जांच सकते हैं
  • इसका उपयोग आप बिलकुल मुफ्त में कर सकते हैं या आप इसका उपयोग भुगतान भर के भी कर सकते हैं (आप को कुछ उन्नत सुविधा मिलेगी)

ग्राम्मर्ली (Grammarly) से नुकसान-

  • मुझे अभी तक कोई समस्या नहीं मिली :-)

कैसे ढूंढेंगे?

  • ग्राम्मर्ली  की वेबसाइट पर जाये – www.grammarly.com
  •  मुफ्त में साइनअप करे
  •  ब्राउज़र एक्सटेंशन्स डाउनलोड करे और अपने ब्राउज़र में जोड़े


यह लेखन पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर आप को यह लेख लाभप्रद लगा हो तो इसे शेयर करे जल्द ही एक नए लेखन के साथ वापस आने की उम्मीद हैं :-)


ग्राम्मर्ली-अंग्रेजी लिखे बिना गलती के सॉफ्टवेर के उपयोग से ग्राम्मर्ली-अंग्रेजी लिखे बिना गलती के सॉफ्टवेर के उपयोग से Reviewed by Unknown on 7:01 AM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.